ईमेल
cgrajakkarvikasboard@gmail.com
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के अधीन गठित छत्तीसगढ़ रजककार विकास बोर्ड का उद्देश्य राज्य में रजक कार्य से जुड़े व्यक्तियों के सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान तथा उनके परंपरागत व्यवसाय के संरक्षण एवं प्रोत्साहन की दिशा में कार्य करना है। बोर्ड के मुख्य उद्देश्य निम्नलिखित हैं –
राज्य में रजककार योजनाओं के माध्यम से रजक कार्य से जुड़े व्यक्तियों को स्वरोज़गार के अवसर उपलब्ध कराना तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाने हेतु आवश्यक सहयोग प्रदान करना।
रजककारों को आधुनिक तकनीक पर आधारित उन्नत प्रशिक्षण प्रदान करना तथा उनकी कार्यकुशलता बढ़ाने हेतु आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराना।
स्वरोज़गार स्थापित करने के लिए बैंकों से ऋण प्राप्त करने की प्रक्रिया को सरल बनाने में सहयोग करना तथा राज्य शासन की योजनाओं के अंतर्गत आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना।
परंपरागत रूप से किए जा रहे रजक कार्य को बढ़ावा देना, उसकी उपयोगिता को बनाए रखना तथा उससे संबंधित गतिविधियों में संलग्न व्यक्तियों की रुचि को प्रोत्साहित करना।
रजक समुदाय के उत्थान हेतु महिलाओं और युवाओं की सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करना तथा कौशल उन्नयन एवं उद्यमिता के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करना।