ईमेल
cgrajakkarvikasboard@gmail.com
महिलाओं को स्वरोज़गार, उद्यमिता और विपणन से जोड़कर उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत करना।
शिक्षित युवाओं के लिए कौशल उन्नयन और प्रशिक्षण, जिससे वे रजक कार्य और उससे जुड़े क्षेत्रों में रोजगार पा सकें।
वंशानुगत रजक कार्य को आधुनिक तकनीक से जोड़कर उसकी परंपरा को सुरक्षित रखना और नई पीढ़ी तक पहुँचाना।
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा स्थापित, हमारा उद्देश्य है रजककारों को आधुनिक प्रशिक्षण, उपकरण और आर्थिक सहयोग उपलब्ध कराना, ताकि वे स्वरोज़गार स्थापित कर समाज के विकास में भागीदार बन सकें।
स्व-रोज़गार, कौशल विकास और सामाजिक सशक्तिकरण – यही है हमारा संकल्प।
अधिक पढ़ेंरजककारों को स्व-रोज़गार स्थापित करने हेतु प्रशिक्षण, उपकरण और आर्थिक सहयोग उपलब्ध कराना।
बैंकों से ऋण प्राप्त करने में सहायता और राज्य शासन की योजनाओं के अंतर्गत मदद प्रदान करना।
कपड़ों की धुलाई व रखरखाव हेतु उन्नत उपकरण और तकनीक को बढ़ावा देना।
महिलाओं और युवाओं को कौशल उन्नयन व उद्यमिता के लिए प्रोत्साहित करना।
प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में रजक कार्य को अधिक लाभप्रद बनाने हेतु स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार योजनाएँ व नीतियाँ सुझाना।
परजक कार्य से संबंधित समस्याओं के समाधान और गुणवत्ता सुधार हेतु अनुसंधान कार्य प्रारंभ करना तथा नवाचार को प्रोत्साहित करना।
रजक कार्य और उससे जुड़े उत्पादों में गुणवत्ता वृद्धि और मानकीकरण सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक कदम उठाना।
“छत्तीसगढ़ रजककार विकास बोर्ड राज्य में रजक कार्य को बढ़ावा देने और उससे जुड़े लोगों को आर्थिक व सामाजिक रूप से सशक्त बनाने के लिए कार्यरत है।
नई पहलें एवं नवाचार
रजककारों को आधुनिक तकनीक आधारित प्रशिक्षण एवं उन्नत उपकरण प्रदान कर उन्हें स्वरोज़गार और आजीविका के लिए सशक्त बनाना।
बैंकों से ऋण प्राप्त करने में सहयोग, साख की व्यवस्था को सरल बनाना और राज्य शासन की योजनाओं के माध्यम से वित्तीय सहायता उपलब्ध कराना।
महिलाओं और युवाओं की भागीदारी को बढ़ावा देकर उन्हें कौशल उन्नयन, विपणन एवं स्वरोज़गार में सशक्त बनाना।
- सोशल मीडिया
राज्य शासन द्वारा गठित छत्तीसगढ़ रजककार विकास बोर्ड द्वारा रजक कार्य के उन्नयन, स्वरोज़गार सृजन तथा आर्थिक एवं सामाजिक सशक्तिकरण की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। निम्नलिखित उपलब्धियाँ बोर्ड की प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं –
लाभान्वित परिवार
उपकरण वितरण
प्रशिक्षण शिविर
गैलरी से चुनिंदा तस्वीरें